नई दिल्लीःदिल्ली में एक बार फिर से किसानों का आंदोलन शुरू होने वाला है. किसानों की महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार से होने वाली है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों और विशेष रूप से जवाहर लाल नेहरु मार्ग से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक की सड़कों से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा किसान महापंचायत के लिए हमने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.
वहीं, किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अतिरिक्त 2000 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को रामलीला मैदान की तरफ जाने और बचने की सलाह दी जा रही है और अन्य मार्गों से जाने की अपील की जा रही है. किसान महापंचायत की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में कल से होने जा रही है. इसी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस अलर्ट पर है और ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी है, ताकि लोगों को रूटों के बारे में जानकारी दी जाए और जहां पर यह बैठक हो रही है. उसके आसपास से वैकल्पिक इलाकों का रास्ता अपनाया जाए.