दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत आज, दिल्ली पुलिस ने कहा- इन रास्तों से बचें

दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सोमवार को महापंचायत करनेवाले हैं. इसकी घोषणा रविवार को की गई. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अतिरिक्त 2000 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं, लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 6:51 AM IST

नई दिल्लीःदिल्ली में एक बार फिर से किसानों का आंदोलन शुरू होने वाला है. किसानों की महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार से होने वाली है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों और विशेष रूप से जवाहर लाल नेहरु मार्ग से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक की सड़कों से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा किसान महापंचायत के लिए हमने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

वहीं, किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अतिरिक्त 2000 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को रामलीला मैदान की तरफ जाने और बचने की सलाह दी जा रही है और अन्य मार्गों से जाने की अपील की जा रही है. किसान महापंचायत की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में कल से होने जा रही है. इसी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस अलर्ट पर है और ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी है, ताकि लोगों को रूटों के बारे में जानकारी दी जाए और जहां पर यह बैठक हो रही है. उसके आसपास से वैकल्पिक इलाकों का रास्ता अपनाया जाए.

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी

ये भी पढ़ेंः Delhi Police Notice: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा

बता दें, आज दिल्ली के प्रेस क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 20 मार्च, 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान कर दिया है. इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से लाखों किसानों के दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया गया है. SKM के नेताओं ने रविवार को बैठक की. इसमें कृषि आय को कम करने और कॉर्पोरेट लाभ के लिए खेत, वन और प्राकृतिक संसाधनों को छीनने जैसे मुद्दों को उठाया गया. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक को लेकर कई प्रकार की एडवाइजरी लोगों को जारी की गई, जिसमें खासतौर पर अजमेरी गेट दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग जाने वाले लोगों को इन मार्गो से बचने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढे़ंः IND VS AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में फिसड्डी रहा भारत का टॉप ऑर्डर, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टेंशन !

Last Updated : Mar 20, 2023, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details