नई दिल्ली:धनतेरस और दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने बाजारों में भारी-भीड़ होने और ट्रैफिक पर असर पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी में कहा कि, 'धनतेरस और दिवाली के त्योहार के संबंध में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की इस सलाह के मुताबिक 10 और 12 नवंबर को चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सरोजिनी नगर, सदर बाजार, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, ग्रेटर कैलाश जैसे बड़े बाजारों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है.'
साथ ही यह भी कहा गया है कि धनतेरस और दिवाली 10 और 12 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में शहर की सड़कें और शॉपिंग मॉल्स के पास भारी भीड़ होगी. एडवाइजरी में भीड़-भाड़वाले बाजारों की सूची के साथ ही इन बाजारों के पास वाले मेट्रो स्टेशनों की भी लिस्ट दी गई है. पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इन बाजारों में रहेगी भीड़-भाड़
- चांदनी चौक
- खारी बावली
- कनॉट प्लेस
- करोल बाग
- सरोजिनी नगर
- सदर बाजार
- सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर
- युसूफ सराय मार्केट/ग्रीन पार्क
- नेहरू प्लेस
- साकेत-जे ब्लॉक और अनुपम सिनेमा मार्केट
- ग्रेटर कैलाश
- तिलक नगर
- द्वारका सेक्टर-6 और सेक्टर 10
- गांधी नगर
- राजौरी गार्डन