दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सख्ती: दिल्ली पुलिस ने डीटीसी की बसों में मास्क न पहनने वालों का चालान किया - मास्क को लेकर चैकिंग

कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी सख्ती कर रही है. सोमवार को रिंग रोड पर डीटीसी की बसों में चेकिंग की. साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान भी किया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मास्क न पहनने पर 500 की जगह 2 हजार रुपये का चालान करने का निर्देश दिया है.

delhi police issues challan for not wearing mask into DTC buses
बसों में मास्क ना पहनने वालों का चालान

By

Published : Nov 23, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीं अभी भी कुछ लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मास्क ना पहनने पर 500 की जगह 2 हजार रुपये का चालान करने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस भी काफी सख्त नजर आ रही है. पुलिस ने सोमवार को रिंग रोड पर डीटीसी की बसों में चैकिंग की साथ ही मास्क ना पहनने वाले लोगों का चालान भी किया.

बसों में मास्क ना पहनने वालों का चालान

दिल्ली पुलिस की अपील: घर से मास्क लगाकर ही निकलें

दक्षिण पूर्वी जिले के एसीपी कुलबीर सिंह ने एसएचओ जितेंद्र मलिक, सब इंस्पेक्टर वेद कौशिक और डिफेंस कॉलोनी पुलिस टीम ने रिंग रोड पर बैरिकेड कर बसों में चैकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है. पुलिस का कहना है कि ज्यादातर लोग अब मास्क का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं हम उनका चालान भी कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि आप घर से मास्क लगाकर ही निकलें और अगर कोई जरूरी काम है तो ही घर से बाहर निकलें. वेबजह घर से बाहर न निकलें. भीड़-भाड़ वाले इलाके न जाएं और बार-बार साबुन से हाथ धोएं या हाथ को सैनिटाइज करें, हाथ को धोने से पहले अपनी नाक या मुंह से टच ना करें .


नहीं संभले तो दिल्ली में स्थिति काफी बिगड़ सकती है

दिल्ली में कोरोना (Corona) की लगातार बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली प्रसाशन (Delhi administration) काफी सख्त हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस मास्क को लेकर जगह जगह चैकिंग कर रही है. हाल ही में दिल्ली में जिस तरह से कोरोना ने दोबारा से दस्तक दी है वह काफी चिंताजनक है. इससे दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसके साथ ही दो गज की दूरी भी बनाए रखना है. अगर हम लोग अभी नहीं संभले तो दिल्ली में स्थिति काफी बिगड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details