नई दिल्ली :एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के सभी इंतजाम पूरे हो गए हैं. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. रविवार को उसने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी. इसमें लोगों को लुटियंस दिल्ली के विभिन्न रास्तों को दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अवॉयड करने की सलाह दी गई है.
माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद खास और महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योंकि 2023 में आगामी कुछ महीनों में 9 राज्यों में चुनाव है. इसके मद्देनजर बैठक के अंदर कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल का विशेष तौर पर स्वागत दिल्ली बीजेपी कर रही है. इसको लेकर खास प्रंबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें :Plane Crashed In Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 40 शव बरामद, 5 भारतीय भी थे सवार
रोड शो संसद मार्ग पटेल चौक से होते हुए जय सिंह रोड पर दोपहर 3 बजे निकलेगा. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है. ताकि सड़कों पर लंबा जाम न लगे. रोड शो पटेल चौक से शुरू होकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर समाप्त होगा. इसको देखते हुए लुटियन जोन के 8 बड़े रास्तों को बंद करने का फैसला किया है. इसमें अशोका रोड विंस्टर पैलेस और जीपीओ की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते, संसद मार्ग, रफी मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, जय सिंह रोड, टॉलस्टॉय रोड, जंतर मंतर रोड और बंगला साहब लिंक शामिल हैं. ऐसे में लोगों को इन सभी रास्तों को अवॉइड करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में आपसी झगड़े में फेंका ट्वायलेट क्लीनर, बाप और दो बेटे गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले थोड़ा पहले निकलेः रोड शो के दौरान सेंट्रल दिल्ली की लगभग दर्जन से ज्यादा सड़कों को अवॉइड करने की सलाह दी गई है. साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन और आईएसबीटी के साथ एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को रोड शो को ध्यान में रखते हुए मेट्रो यूज करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि लोग अपने वाहनों को रजिस्टर्ड पार्किंग स्लॉट्स में ही गाड़ियों को खड़ा करें. सड़क के किनारे गाड़ियों को खड़ा करना अवॉइड करें ताकि ट्रैफिक कंजेशन न हो.