दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई राजधानी की सुरक्षा, रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान तेज

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्टेशनों की सीसीटीवी की सहायता से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए आरपीएफ ने जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 10:47 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई राजधानी की सुरक्षा

नई दिल्ली: देशभर में 76वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां चल रही है. वहीं, राजधानी में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एक्टिव हो गई है. दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की तरफ से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों को कोई असुविधा ना हो उसके लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.

नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन, इन सभी स्टेशनों पर आरपीएफ के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मी और आरपीएफ के जवान यात्रियों की चेकिंग कर रहे हैं. मेटल डिटेक्टर मशीन के अंदर से लगेज को बाहर किया जा रहा है. वहीं जहां-जहां से एग्जिट और एंट्री है वहां पर भी पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे हैं.

रोजाना हजारों यात्री करते हैं यात्रा: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री अलग-अलग जगहों के लिए यात्रा करते हैं. यही वजह है कि राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की तरफ से सख्त चेक अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ ने लोकल पुलिस की सहायता से डीएफएमजी, एचएचएमडी, डॉग स्क्वायड, स्क्वायड का उपयोग करते हुए स्टेशन में आने वाले यात्रियों के सामान, रेल से जाने वाले पार्सल, ज्वलनशील वस्तु, बम आदि की सघन जांच कर रही है. इसके साथ आरपीएफ के द्वारा स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन तथा रेलवे परिसर में संदिग्ध लोगों पर लगातार निगरानी की जा रही है.

  1. ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने दिया सेल्फी भेजकर इनाम जितने का मौका, जानें क्या है पुलिस की तैयारी
  2. ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई, संवेदनशील इलाकों को किया गया चिह्नित

ABOUT THE AUTHOR

...view details