दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 888 लोगों ने मांगी मदद - Delhi Police Helpline number

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 61 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Apr 17, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया गया था. जिस पर अभी तक 21 हजार 522 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर कुल 888 कॉल प्राप्त हुए हैं.


विभिन्न विभागों को भेजी जा रही है शिकायतें

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 61 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है. 21 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है. 3 कॉल चिकित्सा मुद्दों पर आधारित थी जिन्हें उचित सलाह के माध्यम से हल किया गया. 646 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी जिनमें कॉल करने वालों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई.


2 लाख से भी ज्यादा लोगों को खाना खिला रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आज दिल्ली के 250 जगहों पर 2 लाख 93 हजार 85 लोगों को खाना खिलाया गया और बाबा हरिदास नगर कॉलोनी टिकरी बॉर्डर इलाके में 2 हजार लोगों के बीच सूखा राशन किट भी बांटा गया.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details