नई दिल्ली :दिल्ली के विजय चौक के पास पुलिस के हेड कॉस्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल हेड कॉस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उनकी गर्दन और छाती जल गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर परेशान था. फिलहाल, वह दिल्ली सचिवालय की सिक्योरिटी में तैनात था.
दिल्ली के सबसे पॉश इलाके संसद भवन के बेहद नजदीक विजय चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक हेड कांस्टेबल ने खुद को आग लगा ली. ऐसा पुलिस का दावा है. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में हेड कॉन्स्टेबल पर कपड़े और जैकेट डालकर आग बुझाई. इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल की गर्दन और छाती आग से झुलस गई है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप करीब 12:30 विजय चौक पर पहुंचा. उसने पहले से ही आग लगाने की तैयारी कर रखी थी. उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ लगा था. विजय चौक पर पहुंचते उसने अपने शरीर पर आग लगा ली. घटना होते देख मौके पर ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस पर जैकेट डालकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें :एलजी ने 10 पार्षदों को किया मनोनीत, बीजेपी के 3 जिलाध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल