नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण की चपेट में एक बार फिर दिल्ली पुलिस के जवान तेजी से आ रहे हैं. मंगलवार तड़के कोरोना से संक्रमित दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की मेरठ में मौत हो गई. हवलदार हरीश अभी समयपुर बादली थाने में तैनात था. इससे पहले वह नरेला थाने में कार्यरत रहा था. कोविड से अभी तक 36 पुलिसकर्मियों की दिल्ली में मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार हवलदार हरीश कुमार समयपुर बादली थाने में तैनात था. बीते सप्ताह तबियत खराब होने के चलते उसने मेडिकल रेस्ट लिया था. जांच के दौरान हरीश के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. ज्यादा तबियत खराब होने पर परिवार के सदस्यों ने हरीश को मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उपचार के दौरान मंगलवार तड़के हरीश ने दम तोड़ दिया. उसके परिवार की तरफ से इस बाबत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी