नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली में महिला सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तरफ से बेहतर प्रयास किया गया है. दरअसल यहां स्कूली छात्रों को एक सुरक्षित वातावरण मुहैया प्रदान करने के मकसद से मिशन सशक्ति के तहत स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ऑल बुमन पुलिस स्कूटी पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाई गई है. यह पुलिस स्कूल और उसके आसपास के इलाके में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गश्त करेगी.
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस को पेट्रोलिंग में शामिल किया गया है. इस दौरान जिला के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा, एसीपी रिछपाल सिंह, एसएचओ मनोज वर्मा सहित स्कूल के शिक्षक और स्कूली छात्राएं मौजूद रहीं. इस दौरान पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए आत्मरक्षा के गुर सिखाए और उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम किस तरह से ना केवल सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन में भी कई बदलाव लाने का काम करेगा.