नई दिल्लीःगणतंत्र दिवस के दिन परेड निकालने की बात कह रहे किसानों को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक निश्चित दूरी के लिए परेड रूट दिया गया है. पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से यहां पर ट्रैक्टर रैली निकाल सकते हैं. किसान नेताओं ने इस रूट को लेकर शनिवार को बैठक करने की बात कही है जिसके बाद वह अपने फैसले की जानकारी देंगे.
जानकारी के अनुसार विभिन्न किसान संगठन लगातार 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड निकालने की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस काफी समय से उन्हें मनाने का प्रयास कर रही थी. केंद्र सरकार के साथ चल रही बातचीत से भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसके चलते ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस के साथ किसान नेताओं की एक बैठक बाराखंबा थाने की बिल्डिंग में शुक्रवार को आयोजित की गई.
बैठक में किसान नेता डॉ. दर्शन पाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेंद्र यादव, कॉमरेड हनान मोल्ला, जगमोहन सिंह, परमजीत सिंह आदि शामिल हुए. वहीं बैठक में दिल्ली पुलिस के अलावा हरियाणा एवं यूपी पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए.