नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस और उसके बाद अगले माह आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लोगों से भी अपील की है कि वे राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने की दिशा में पुलिस के मददगार बनें. इसके तहत युवाओं को लुभाने के लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें जागरूक करने के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है.
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में जागरूकता के संबंध में जगह-जगह दिल्ली पुलिस की तरफ से होर्डिंग लगी हुई है. इसके अलावा विभिन्न अखबारों में इससे संबंधित विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं. इन होर्डिंग्स या अखबारों के विज्ञापन के साथ सेल्फी लेकर कोई भी व्यक्ति दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेज सकता है. सेल्फी लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: राजधानी दिल्ली में 22 जुलाई से 16 अगस्त तक ड्रोन, एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोक