दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का कंट्रोल रूम तैयार, पुलिस को मिलेगी मदद

दिल्ली पुलिस का फॉरेंसिक डिपार्टमेंट अपराधों की गुत्थी सुलझाने में हमेशा से दिल्ली पुलिस का साथी रहा है. ऐसे में कोरोना के कहर के बीच फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. वहीं अब मौका-ए-वारदात के स्थान पर पीपीई किट से लैस होकर ही फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी जाएंगे.

forensic department made control room
फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का कंट्रोल रूम तैयार

By

Published : May 11, 2020, 11:24 AM IST

Updated : May 11, 2020, 11:59 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बढ़ रहे गंभीर अपराधों की गुत्थी को सुलझाने में हमेशा से दिल्ली पुलिस की सहायता फोरेंसिक विभाग करता आया है. ऐसे में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने अब महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए एक विशेष रणनीति के तहत दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए कंट्रोल रूम की शुरुआत की है.

दिल्ली पुलिस फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का कंट्रोल रूम तैयार

कंट्रोल रूम के अंदर हमेशा फोरेंसिक डिपार्टमेंट के तीन अधिकारी दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए 24x7 उपलब्ध रहेंगे. साथ ही साथ फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए जब भी मौका-ए-वारदात के स्थान पर जाएंगे, तो वह अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट ओर फेस शील्ड पहन कर जाएंगे. ताकि खुद को कोरोना से सुरक्षित रख सके.

प्रेस विज्ञप्ति से दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के फोरेंसिक विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है कि फोरेंसिक डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी अब से वारदात के हर एक स्थान पर पीपीई किट के साथ फेस शील्ड पहनकर जाएंगे, जिससे कि फोरेंसिक डिपार्टमेंट के लोग खुद को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रख सकें और दिल्ली पुलिस की सहायता भी कर सकें.

Last Updated : May 11, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details