नई दिल्ली:राजधानी में लगातार बढ़ रहे गंभीर अपराधों की गुत्थी को सुलझाने में हमेशा से दिल्ली पुलिस की सहायता फोरेंसिक विभाग करता आया है. ऐसे में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने अब महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए एक विशेष रणनीति के तहत दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए कंट्रोल रूम की शुरुआत की है.
कंट्रोल रूम के अंदर हमेशा फोरेंसिक डिपार्टमेंट के तीन अधिकारी दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए 24x7 उपलब्ध रहेंगे. साथ ही साथ फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी दिल्ली पुलिस की सहायता के लिए जब भी मौका-ए-वारदात के स्थान पर जाएंगे, तो वह अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट ओर फेस शील्ड पहन कर जाएंगे. ताकि खुद को कोरोना से सुरक्षित रख सके.