नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ वर्षों से ज्यादा समय से गुमशुदा हुई लड़की को दिल्ली के कैंट से खोज निकाला. इसके लिए दिल्ली पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. मामला 2014 का है, जब आराम बाग निवासी एक नाबालिग लड़की घर से परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी, परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दिया था. फिलहाल लड़की बालिग हो चुकी है और किसी परिचित के साथ प्रेम सम्बंध में रहकर शादी करने का इरादा रखती है. दिल्ली पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी पर 20000 का ईनाम भी रखा हुआ था.
इस तरह पुलिस को मिली कामयाबी:दिल्ली पुलिस की एक ज्वॉइंट टीम में सब इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह, सतपाल, महेंद्र मिस्बाह उल हक व इंस्पेक्टर मनीषा झा ने लड़की को कड़ी मेहनत से खोज निकाला. इसके लिए पुलिस ने तमाम रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही पुलिस ने दिल्ली के सभी अनाथालये व रेड लाइट इलाकों की खोजबीन करने के बाद आखिरकार दिल्ली के कैंट ईलाके से बरामद कर लिया.