नई दिल्ली:मंडावली इलाके में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने फर्जी सोसायटी खोलकर लोगों से काफी रुपये बटोर लिये. 200 से ज्यादा लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये एकत्रित करने के बाद आरोपी अपनी महिला दोस्त सहित फरार हो गया. इस मामले में रुपये एकत्रित करने में उसकी मदद करने वाले आरोपी दीपक को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी और उसकी महिला दोस्त की तलाश की जा रही है.
फर्जी सोसायटी के नाम पर लोगों से एक करोड़ की ठगी साल 2018 में दर्ज हुई थी FIR
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार, प्रवीण कुमार सिंह अपनी महिला दोस्त के साथ जय मां लक्ष्मी कोऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड चलाता था. मंडावली में वह एक कपड़े की दुकान भी चलाता था. उन्होंने लोगों से इस सोसायटी के नाम पर पैसे लिये और उन्हें मुनाफे का झांसा देकर ठगी कर ली. ऐसे 200 से ज्यादा लोगों के साथ किया गया. ठगी को लेकर साल 2018 में आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले की जांच एसीपी अमरदीप सहगल की देखरेख में एसआई चेतन और प्रवीण द्वारा की जा रही थी.
आरोपियों का मददगार गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला की जय मां लक्ष्मी कोऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी आरबीआई या एनबीएफसी से पंजीकृत नहीं थी. वह अवैध तरीके से लोगों से रुपए एकत्रित कर रहे थे. इस मामले में दोनों ही आरोपी एफआईआर होने के बाद से फरार चल रहे थे. दोनों को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. इस दौरान उन्हें पता चला कि दीपक नामक शख्स इनका करीबी है और वह रुपए एकत्रित करने में इनकी मदद करता था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
एक करोड़ से ज्यादा लेकर हुए फरार
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रवीण कुमार सिंह अपनी महिला दोस्त और दीपक के साथ यह फर्जी सोसायटी चलाता था. वह अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों से इस सोसायटी में पैसे जमा करवाता था. वह उन्हें मोटे मुनाफे का झांसा देते थे. वह उनसे ब्याज, लोन स्कीम और फ्लैट बुकिंग के नाम पर रुपये लेते थे. आरोपियों ने 200 से ज्यादा लोगों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की थी. आर्थिक अपराध शाखा की टीम लगातार इनकी तलाश में दबिश दे रही है.