नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की पुलिस 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए लगातार काम कर रही है. इसमे ज्यादा योगदान नई दिल्ली जिला पुलिस भी कर रही है. जिसके तहत आज कनॉट प्लेस थाने की पुलिस टीम ने 15 अगस्त की तैयारियों के चलते जनपद और रीगल सिनेमा के इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
15 अगस्त से पहले कनॉट प्लेस में अतिक्रमण हटाओ अभियान - अतिक्रमण हटाओ अभियान दिल्ली
दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली जिला पुलिस 15 अगस्त को लेककर सतर्कता के साथ काम कर रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कनॉट प्लेस एसीपी सिद्धार्थ के निर्देशानुसार जनपद और रीगल सिनेमा इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
लोगों को आने-जाने में होती थी दिक्कतें
कनॉट प्लेस का जनपद और रीगल सिनेमा वाले इलाके में रोडसाइड दुकानों के कारण वहां अक्सर चहल-पहल और भीड़भाड़ लगी रहती है. इसी भीड़ भाड़ के कारण वहां से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
एसीपी सिद्धार्थ के निर्देश पर अभियान
15 अगस्त का समय नजदीक होने के कारण और उस इलाके में भीड़भाड़ को कम करने के लिए कनॉट प्लेस एसीपी सिद्धार्थ के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले और अपनी दुकान के बाहरी हिस्से पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर एक्शन लिया गया. पुलिस के इस अभियान की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों और राहगीरों ने खूब सराहना की.