नई दिल्ली: अपराध कम करने के लिए अपराधियों को सजा दिलवाना बेहद जरूरी होता है. सबूतों के अभाव में बड़ी संख्या में आरोपी बरी हो जाते हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अब गंभीरता से काम कर रही है. यही वजह है कि दिल्ली में अपराधियों को सजा दिलवाने की दर में पहले से सुधार आया है. इतना ही नहीं पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले समय में वो सजा का प्रतिशत काफी ऊपर ले जाने में कामयाब रहेगी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में अपराध बढ़ने की एक बड़ी वजह है अपराधियों को सजा ना मिलना. पुलिस को न केवल आरोपी को गिरफ्तार करना होता है, बल्कि उसके अपराध को अदालत के समक्ष साबित भी करना होता है. कई बार अलग-अलग कारणों से पुलिस जब अदालत के समक्ष अपराध साबित नहीं कर पाती तो अदालत आरोपी को बरी कर देती है. इससे उस अपराधी का भी मनोबल बढ़ता है और वो दोबारा अपराध में लग जाता है.
तफ्तीश में किया जा रहा सुधार
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार अपराधियों को पकड़ने के साथ ही उन्हें सजा दिलवाना भी पुलिस की जिम्मेदारी है. इस तरफ दिल्ली पुलिस कड़ी मेहनत से काम कर रही है. यही वजह है कि दिल्ली के 30 थानों में कानून व्यवस्था और जांच को अलग किया गया है. जांच में लगे हुए पुलिसकर्मियों को थाने में कोई अन्य कॉल या कानून व्यवस्था में नहीं लगाया जाता.