नई दिल्ली:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई लोग योद्धा बनकर सामने आए और लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. इंद्रलोक चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान भी लगातार जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं. चौकी इंचार्ज ने सहजादा बाग, अमर पार्क, जखीरा,के इलाके में रह रहे परिवार के बीच राहत सामाग्री के साथ-साथ बच्चों के बीच बिस्किट और केक बांटे.
कोरोना: चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर - सैनिटाइजर
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में कई लोग गरीब और जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के इंद्रलोक चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान भी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं और मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स बांट रहे हैं.
चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान
इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स भी बांटे. पंकज ठाकरान ने बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से लगातार उनकी तरफ से जरूरतमंदों के बीच मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
पंकज ठाकरान के कामों में मदद करने वाले उनके चौकी की पूरी टीम ने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेगा तब तक वह जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें लोगों का भी बहुत सहयोग मिल रहा है.