दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर मारपीट विवाद: सरबजीत और उसके बेटे की पिटाई मामले में 2 कॉन्सटेबल बर्खास्त

मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस कर्मियों का सरदार सरबजीत सिंह से विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 2 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के 2 कॉन्सटेबल बर्खास्त

By

Published : Jul 24, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बीते जून महीने में बीच सड़क पर सरबजीत सिंह को पीटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. इस मारपीट में शामिल 2 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

बर्खास्तगी पत्र

घटना के बाद से ये दोनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे थे. इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं.

पुलिस का सरबजीत से हुआ था विवाद
बीते जून महीने में मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस कर्मियों का सरबजीत सिंह से विवाद हुआ था. इस विवाद में सरबजीत सिंह ने जहां पुलिसकर्मियों को धमकाया था तो वहीं पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से सड़क पर सरबजीत सिंह की पिटाई कर दी थी.
इस मामले को लेकर इलाके में जोरदार हंगामा हुआ था. कई सिख संगठनों ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से भी शिकायत की थी. इस मामले की जांच चल रही थी.

वीडियो देखकर हुआ एक्शन
इस मामले में संयुक्त आयुक्त की देखरेख में एक जांच करवाई गई थी. इस जांच के बाद कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था. अब इस मामले में पहली बटालियन के डीसीपी राकेश कुमार ने सिपाही पुष्पेंद्र शेखावत और सत्य प्रकाश को बर्खास्त कर दिया है. दोनों बीते 16 जून से निलंबित चल रहे थे.
जांच के दौरान पता चला है कि जब सड़क पर सरबजीत सिंह गिर गया था तो उस समय सिपाही पुष्पेंद्र और सत्य प्रकाश उसके सिर और ऊपरी हिस्से पर लात मार रहे थे. इसलिए इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

क्राइम ब्रांच कर रही तफ्तीश
इस घटना को लेकर मुखर्जी नगर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इनमें से एक एफआईआर सरबजीत सिंह की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई थी.
जबकि दूसरी एफआईआर पुलिसकर्मियों की शिकायत पर सरबजीत सिंह के खिलाफ दर्ज की गई थी. दोनों मामलों की जांच कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details