दिल्ली

delhi

बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान, मास्क नहीं पहनने पर 2492 हुए

By

Published : Jun 4, 2021, 12:37 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:40 PM IST

राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन (DDMA guidelines violation) मामले में कल देर शाम तक 3058 चालान किए गए हैं.

बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान
बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइन्स उल्लंघन (DDMA guidelines violation) मामले में कल देर शाम तक 3058 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-500 से नीचे आए दिल्ली में कोरोना के मामले, 10 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत

अब तक बिना मास्क के 96686 चालान
पुलिस की टीम गाड़ियों को रोककर उनका चालान कर रही है क्योंकि जिसको छूट दी गई है, उनमे सिर्फ कंस्ट्रक्शन साइट, फैक्ट्रियां शामिल हैं, लेकिन लोग इस बीच गाड़ी लेकर निकलने लगे हैं.

बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान
देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को मास्क ना पहनने पर 2492 लोगों का चालान काटा गया. मास्क ना पहनने को लेकर अब तक कुल 96 हजार 686 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर पांच चालान काटे गए हैं. इस तरह थूकने को लेकर बुधवार तक कुल 69 चालान किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-वैक्सीन को लेकर संबित पात्रा और मनीष सिसोदिया में वार-पलटवार


बुधवार तक एक लाख 14 हजार लोगों का चालान
सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन (Social Distancing Violation) मामले में बुधवार को देर शाम तक 482 लोगों को चालान किए गए. इस मामले में बुधवार तक काटे गए चालान की संख्या 16 हजार 588 तक पहुंच गई है. वहीं लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 79 जबकि टोटल 1 हजार 398 और पान- गुटखा, शराब- सिगरेट मामले में अब तक 119 चालान किये जा चुके हैं. बुधवार देर शाम तक पुलिस द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 1 लाख 14 हजार 860 लोगों का चालान काटा जा चुका है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details