दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PM आवास पर प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक जरनैल सिंह हिरासत में लिए गए

आंदोलन में शामिल आम आदमी पार्टी विधायक और पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि यह दिन अन्नदाताओं का कर्ज उतारने का दिन है. दिल्ली में उन्हें रहने और खाने की कोई समस्या नहीं आएगी और इसके लिए जो भी इंतजाम करना पड़ेगा, वह करेंगे.

By

Published : Nov 27, 2020, 4:17 PM IST

delhi police detained aap mla jarnail singh
जरनैल सिंह बोले, अन्नदाताओं का कर्ज उतारने का समय आया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक और पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. सिंह यहां अपने समर्थकों के साथ तख्तियां लेकर विरोध करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह दिन अन्नदाताओं का कर्ज उतारने का दिन है.

जरनैल सिंह बोले, अन्नदाताओं का कर्ज उतारने का समय आया

सिंह ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के अस्थाई जेल बनाने की मांग को खारिज करने के फैसले का स्वागत करते हैं और सभी किसानों को कहना चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली में जहां तक भी जाना है वह जा सकते हैं. दिल्ली में उन्हें रहने और खाने की कोई समस्या नहीं आएगी और इसके लिए जो भी इंतजाम करना पड़ेगा, वह करेंगे.

PM आवास पर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले अपने अन्नदाताओं का कर्ज उतारने के लिए तैयार बैठे हैं. किसानों का पूरा समर्थन किया जाएगा और इस काले कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details