नई दिल्ली:त्रिपुरा से दिल्ली की तरफ आ रहे 6 रोहिंग्या को पटपड़गंज पुलिस ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है. यह सभी रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव का कहना है कि फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली सूचना के आधार पर इन सभी रोहिंग्या को आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया गया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि 6 जनवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध रोहिंग्या कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के माध्यम से त्रिपुरा से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं और उस समय वह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी. जिसके बाद पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाना के एसएचओ ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आनंद विहार स्टेशन के बाहर से 6 रोहिंग्या को हिरासत में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन सेंटर के निर्देशन में इन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज भी की गई है और जांच जारी है.