नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने जीएसटी रिफंड घोटाले से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 340 संदिग्ध फर्जी कंपनियों के सहारे इन्होंने अब तक 940 करोड़ रुपये की लेनदेन की है.
यह है पूरा मामला
साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अन्येश राय ने बताया की साइबर क्राइम यूनिट को एक शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता के पैन और आधार कार्ड के नाम पर 3 जीएसटी आईडी तीन कंपनियों मनीष ट्रेडिंग कंपनी, गैलेक्सी इंटरनेशनल और एबीएम इंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड की गई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक यह तीनों फर्जी कंपनियां शिकायतकर्ता के आधार और पैन कार्ड के सहारे बनाई गई है. जिनसे अब तक 119 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका है.
ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी अन्येश राय ने बताया कि साइबर क्राइम के एसीपी रमन लांबा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा, संजीव सोलंकी, अरुण त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने इस पूरे मामले की जांच की. टीम ने तकनीक के आधार पर पूरे मामले की जांच की जिसमें यह पता चला कि आरोपी कई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के सहारे फर्जी कंपनी जीएसटी डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड कराते थे. जीएसटी डिपार्टमेंट से शिकायतकर्ता के आधार और पैन कार्ड से लिंक तीन कंपनियों के डिटेल भी निकाले गए. जीएसटी डिपार्टमेंट से प्राप्त डाटा की छानबीन के दौरान यह पता चला कि फर्जी तीन कंपनियों से 81 फॉर्म लगातार बिजनेस ट्रांजैक्शन कर रहे थे. डाटा की छानबीन के दौरान टीम को यह भी पता चला कि एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से 227 और फॉर्म चल रहे हैं जिनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक ही है.
6 आरोपी हुए गिरफ्तार