दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: अफवाह फैलाने वाले हो जाए सावधान! आप पर है पुलिस की कड़ी नजर - rumors over corona

अप्रैल फूल की आड़ में कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों की खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने लोगों को चेतावनी दी है. इसको लेकर पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि सोशल मीडिया पर कोई बी गलत पोस्ट ना शेयर करें.

delhi police crime branch will take strict action against those who are making rumors over corona
अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर

By

Published : Apr 1, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली:अब कोरोना पर अफवाह फैलाने वाले सावधान हो जाए. बता दें कि अगर किसी ने अप्रैल फूल की आड़ में कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच कड़ी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई शख्स कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने हैरी पॉर्टर का शेयर किया मीम
सोशल मीडिया पर है नजरदिल्ली पुलिस कि साइबर क्राइम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि अप्रैल फूल की आड़ में कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं. इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. तो ऐसे में साइबर क्राइम ब्रांच के लोग सोशल मीडिया हैंडल को मॉनिटर कर रही है, जिससे कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा सके.

हैरी पॉर्टर के मीम से दी चेतावनी

लोग अफवाह ना फैलाये इसके लिए बकायदा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगों से सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना करने की भी अपील पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने इसी को लेकर एक हैरी पॉर्टर का मीम लोगों को चेतावनी देते हुए शेयर किया है. मीम में लिखा है-

आप हमें नहीं देख सकते हैं, लेकिन हम आपको देख रहे हैं.


हो सकती है जेल
साइबर क्राइम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर जुर्माना लगाया जा सकता है या तो उसे 6 महीने तक की सजा हो सकती है. इसलिए सभी लोगों से अपील की जाती है कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details