नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा (Wrestler Sagar Rana) की हत्या मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने इसे लेकर जानकारी दी है. आरोपी की पहचान अनिरुद्ध के रूप में की गई है. वह भी एक पहलवान है और सुशील का बेहद ही खास बताया गया है. पुलिस टीम उससे सागर हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है.
जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं उसके दो साथी सोनू महाल और अमित इस पिटाई से घायल हो गए थे. हत्या के इस मामले में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने इस मामले में अभी तक सुशील पहलवान सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 10 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे. हाल ही में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इस हत्या में शामिल अनिरुद्ध दिल्ली एनसीआर में छिप रहा है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के इस मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है.
सुशील का करीबी है अनिरुद्ध
गिरफ्तार किया गया अनिरुद्ध पेशेवर पहलवान है और वह भी सुशील के साथ छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी करता था. उसका पिता भी पहलवान है. अनिरुद्ध सुशील का बेहद ही खास बताया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे हत्याकांड को लेकर उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में उसकी किस तरीके से भूमिका थी.
विवादों पर एक नजर-