दिल्ली

delhi

Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने ईसीएम चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 4:59 PM IST

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने ईसीएम चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरफान और मोहम्मद खालिद के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच ने दो ईसीएम चोरों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने दो ईसीएम चोरों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न वाहनों के 11 ईसीएम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी के 11 मामले सुलझाने का दावा किया है. स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मोहम्मद इरफान निवासी चांद बाग करावल नगर और मोहम्मद खालिद निवासी जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम को गिरफ्तार किया है.

उप-निरीक्षक अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अलग-अलग वाहनों की ईसीएम चोरी में शामिल दो आरोपी व्यक्ति बाइक से रिंग रोड, टी-प्वाइंट महारानी बाग ईस्टर्न एवेन्यू पर आने वाले हैं. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए उपायुक्त संजय भाटिया ने सहायक आयुक्त सुशील कुमार की देखरेख में व निरीक्षक दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

टीम ने टी-पॉइंट महारानी बाग में जाल बिछा कर 2 चोरों को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली के क्षेत्र और दिल्ली से लगे आसपास के राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न वाहनों से मध्य रात्रि के दौरान ईसीएम की चोरी करते हैं. सबसे पहले वे लक्ष्य का चयन करते हैं और फिर मध्य रात्रि के दौरान ईसीएम चोरी करते हैं. वे इस चोरी में अपनी हुंडई आई-10 कार का इस्तेमाल करते थे. बाद में इस कार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मामले में जब्त कर लिया था.

ये भी पढ़ें: Thief Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा दो शातिर चोर, गहने और पिकअप वैन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details