नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से विभिन्न वाहनों के 11 ईसीएम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी के 11 मामले सुलझाने का दावा किया है. स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मोहम्मद इरफान निवासी चांद बाग करावल नगर और मोहम्मद खालिद निवासी जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम को गिरफ्तार किया है.
उप-निरीक्षक अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अलग-अलग वाहनों की ईसीएम चोरी में शामिल दो आरोपी व्यक्ति बाइक से रिंग रोड, टी-प्वाइंट महारानी बाग ईस्टर्न एवेन्यू पर आने वाले हैं. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए उपायुक्त संजय भाटिया ने सहायक आयुक्त सुशील कुमार की देखरेख में व निरीक्षक दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई.