नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा खुदकुशी की घटनाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों, पीटीसी एवं अन्य यूनिट को पत्र भेजकर चिंता जताई गई है. उनसे ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है, जो मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं और जिन्हें उपचार की आवश्यकता है.
मानसिक तनाव से गुजर रहे
दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग के विशेष आयुक्त के निर्देश पर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी की है. यह देखने में आ रहा है कि दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट एवं जिलों में तैनात पुलिसकर्मी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.
इसकी वजह से एक तरफ जहां वह ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनमें खुदकुशी करने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है. बीते दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में उनके मानसिक रूप से तनाव में होने की बात सामने आई है.