नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होली के त्योहार को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. दिल्ली पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं और पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही है. इसी बीच होली के दिन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई देते हुए होली की शुभकामनाएं भी दी.
बुधवार दोपहर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी के साथ साउथ दिल्ली जिला पहुंचे और साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान से बातचीत की और सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई और उनसे हाथ मिलाया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उन पुलिसकर्मियों को मिठाई के साथ होली की बधाई दी, जो कानून व्यवस्था बनाये रखने और यातायात व्यवस्था चलाने के लिए सड़कों पर तैनात दिखाई दिए. वहीं साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान, एसीपी मनु हिमांशु, एसीपी रामसुंदर, एसीपी हरीश चंदर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और और सड़कों पर सुरक्षा के लिए तैनात सेना के जवान सहित कई थाने के पुलिसकर्मी सड़क पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आए. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साउथ दिल्ली जिला के अलावा अलग-अलग जिलों का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी.