दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, मिठाई देकर दी होली की शुभकामनाएं - Police Commissioner wished Holi to on duety police

दिल्ली में होली के त्योहार पर पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई देते हुए होली की शुभकामनाएं दी.

Etv Bhardat
Etv Bhdarat

By

Published : Mar 8, 2023, 3:38 PM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर दी होली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होली के त्योहार को लेकर दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. दिल्ली पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं और पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही है. इसी बीच होली के दिन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई देते हुए होली की शुभकामनाएं भी दी.

बुधवार दोपहर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी के साथ साउथ दिल्ली जिला पहुंचे और साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान से बातचीत की और सभी पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई और उनसे हाथ मिलाया.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उन पुलिसकर्मियों को मिठाई के साथ होली की बधाई दी, जो कानून व्यवस्था बनाये रखने और यातायात व्यवस्था चलाने के लिए सड़कों पर तैनात दिखाई दिए. वहीं साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान, एसीपी मनु हिमांशु, एसीपी रामसुंदर, एसीपी हरीश चंदर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और और सड़कों पर सुरक्षा के लिए तैनात सेना के जवान सहित कई थाने के पुलिसकर्मी सड़क पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात नजर आए. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साउथ दिल्ली जिला के अलावा अलग-अलग जिलों का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें:12 मार्च से होगा चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक्सटेंशन ज्वाइंट बदलने का काम, इस मार्ग पर जानें से बचें

बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में होली के त्यौहार पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के ऊपर है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस के जवान जगह-जगह पर होली के दिन तैनात नजर आ रहे हैं. वैसे तो दिल्ली पुलिस हर दिन तैनात रहती है लेकिन होली के त्यौहार को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. शराबी हुड़दंग ना मचाए उसको लेकर पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके चालान भी काटे जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Saurabh Bhardwaj ने कहा- मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या कराने का षड्यंत्र रच रही भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details