नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव (Delhi Police Commissioner Balaji Srivastava) ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अभी से सुरक्षा को कड़ा किया जाए. इसके लिए तमाम ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना दिल्ली में न हो सके.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, शनिवार को नए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कानून व्यवस्था को लेकर पहली बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने आने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों को लेकर पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-Delhi Police: दिल्ली में अपराध पर नकेल कसेगी यह तकनीक, अपराधी का बचना होगा मुश्किल
उन्होंने सभी जिला के ज्वाइंट सीपी एवं डीसीपी को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में सभी होटल-गेस्ट हाउस की चेकिंग, किराएदार एवं नौकर का सत्यापन, पुरानी कार की जांच और साइबर कैफे की जांच पर फोकस करें. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की आंख एवं कान स्कीम का इस्तेमाल करते हुए उन सभी लोगों को एक्टिवेट करें जो दिल्ली पुलिस के लिए जानकारी जुटाने का काम करते हैं.
कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें