दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा का कमिश्नर ने बताया प्लान, सभी डीसीपी को दिए महत्वपूर्ण निर्देश - कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों के संबंध में पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

Delhi Police Commissioner holds meeting with senior officers
महत्वपूर्ण बैठक

By

Published : Jul 3, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव (Delhi Police Commissioner Balaji Srivastava) ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अभी से सुरक्षा को कड़ा किया जाए. इसके लिए तमाम ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना दिल्ली में न हो सके.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, शनिवार को नए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कानून व्यवस्था को लेकर पहली बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने आने वाले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों को लेकर पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-Delhi Police: दिल्ली में अपराध पर नकेल कसेगी यह तकनीक, अपराधी का बचना होगा मुश्किल

उन्होंने सभी जिला के ज्वाइंट सीपी एवं डीसीपी को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में सभी होटल-गेस्ट हाउस की चेकिंग, किराएदार एवं नौकर का सत्यापन, पुरानी कार की जांच और साइबर कैफे की जांच पर फोकस करें. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की आंख एवं कान स्कीम का इस्तेमाल करते हुए उन सभी लोगों को एक्टिवेट करें जो दिल्ली पुलिस के लिए जानकारी जुटाने का काम करते हैं.

कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध को कम करने के लिए सड़क पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने पर जोर दें. उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर पुलिसकर्मी जितने ज्यादा मौजूद रहेंगे, उतना ही अपराध में कमी आएगी. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए गंभीरता से काम करें. खासतौर से सार्वजनिक जगह, बाजार आदि पर यह सुनिश्चित करें कि लोग कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. इसके लिए मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सहायता भी पुलिस को लेनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-इन पांच महत्वपूर्ण दिशाओं में काम करेगी पुलिस, सीपी ने बताया प्लान


ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details