नई दिल्ली:राजधानी में लूट और झपटमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हाल ही में आयोजित बैठक में नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह लूट और झपटमारी को रोकने के लिए अपना प्लान तैयार करें. इस प्लान के तहत वह अपने इलाके में हॉटस्पॉट पर काम करें जिससे ऐसी वारदातों को रोका जा सके.
राजधानी में बढ़ रही लूट-झपटमारी, कमिश्नर ने सभी डीसीपी से मांगा प्लान - दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश स्थाना
राजधानी में लूट और झपटमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी से इसे रोकने के लिए अपना प्लान तैयार करने को कहा है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में सड़कों पर होने वाली झपटमारी और लूट के मामलों में वर्ष 2021 में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्ष 2020 में झपटमारी के जहां 7965 मामले सामने आए थे तो वहीं वर्ष 2021 में झपटमारी के 9383 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी तरह लूट के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी 2021 में दर्ज की गई है. वर्ष 2020 में जहां लूट की 1963 वारदातें हुई थी तो वहीं 2021 में लूट की 2333 वारदातों को अंजाम दिया गया. वर्ष 2022 में भी बीते 2 महीनों के दौरान लूट और झपटमारी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी में लगातार झपटमारी और लूट के मामलों के बढ़ने की वजह से दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हाल में आयोजित बैठक में नाराजगी जाहिर की है.
अपराध | वर्ष 2020 | वर्ष 2021 |
झपटमारी | 7965 | 9383 |
लूट | 1963 | 2333 |
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह अपने इलाके में लूट और झपटमारी को रोकने के लिए पुख्ता प्लान तैयार करें. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने ऐसे हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं जहां पर लूट की ज्यादा वारदातें होती हैं. ऐसी जगह पर वारदात को रोकने के लिए उन्होंने डीसीपी को अपना प्लान तैयार करने को कहा है. इसके साथ ही इस प्लान को लागू कर उसका असर देखने के लिए भी कहा है. उन्होंने सभी जिला डीसीपी को ऐसे बदमाशों पर खासतौर से नजर रखने को कहा है जो पहले भी झपटमारी और लूटपाट की वारदातों में शामिल रहे हैं. इसके साथ ही हाल ही में जेल से लौटे झपटमारो और लुटेरों पर भी पुलिस को निगरानी करने के लिए कहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप