दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुश्किल घड़ी में पुलिसकर्मी करें प्लाज्मा डोनेट, डीसीपी को प्रेरित करने की जिम्मेदारी - दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त दीपक पुरोहित

दिल्ली में कोरोना की लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है. रोजाना जहां 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. मरीजों की जान बचाने के लिए जहां सरकार प्रयास कर रही है, तो वहीं पुलिस भी लगातार इसमें सहयोग कर रही है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कोविड से जंग जीत चुके पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.

delhi police commissioner appeal to policemen to donate plasma
प्लाज्मा डोनेट

By

Published : Apr 24, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उस रफ्तार से मरीजों के मौत का आंकड़ा भी बढ़ चुका है. लोगों की जान बचाने के लिये इस्तेमाल होने वाला प्लाज़्मा भी जल्दी नहीं मिल रहा है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कोविड से जंग जीत चुके पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वह प्लाज्मा डोनेट करें.

पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना की लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है. रोजाना जहां 25 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं तो मौत का आंकड़ा 300 को पार कर चुका है. मरीजों की जान बचाने के लिए जहां सरकार प्रयास कर रही है, तो वहीं पुलिस भी लगातार इसमें सहयोग कर रही है. मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लेकिन अभी काफी मरीजों को प्लाज्मा भी नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों से अपील की है कि कोरोना से ठीक हो चुके पुलिसकर्मी लोगों की जान बचाने के लिए अस्पताल जाकर प्लाज्मा डोनेट करें.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 21 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर



पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देश

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त दीपक पुरोहित की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से काफी संख्या में पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं. यह पुलिसकर्मी वापस अपनी ड्यूटी जॉइन कर चुके हैं. अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आई है कि इनमें से काफी पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट नहीं किया है जो लोगों की जान बचाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी जिला डीसीपी को यह निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने मातहत काम करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करें. उनके प्लाज्मा डोनेट करने से लोगों की जान बच सकती है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार ने बत्रा अस्पताल को ऑक्सीजन टैंकर मुहैया कराया, 1 घंटे की बची थी ऑक्सीजन


बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हो रहे संक्रमित

कोरोना की इस लहर से पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. इस लहर से पहले जहां लगभग 7700 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे तो वहीं इस लहर में 1800 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. बीते एक सप्ताह में चार पुलिसकर्मियों की जान भी कोरोना संक्रमण के चलते गई है. संक्रमित होने वालों में चार जिला के डीसीपी, दो ज्वाइंट सीपी और एक स्पेशल सीपी भी शामिल हैं. हाल ही में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इसे लेकर एक बैठक की जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सावधान रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:-बत्रा अस्पताल में इमरजेंसी घोषित होने के बाद पहुंचा ऑक्सीजन से भरा ट्रक


आप भी प्लाज्मा डोनेट कर बचा सकते हैं जान

कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा काफी कारगर साबित हुआ है. इसलिए आप भी प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचा सकते हैं. अगर आप कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और आपकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आये 45 दिन हो चुके हैं तो आप प्लाज़्मा डोनेट कर सकते हैं. बीते 14 दिनों में आपको कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं होने चाहिए. इसके लिए आप वसंत कुंज स्थित आईएलबीएस अस्पताल के प्लाज्मा बैंक में जा सकते हैं. आपके प्लाज्मा से दो से तीन लोगों की जान बच सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details