नई दिल्ली:दिल्ली में आयोजित 'We-20 ए पीपल समिट' कार्यक्रम को रविवार को दिल्ली पुलिस ने शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया. आयोजकों ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए 20 अगस्त को होने वाले पूरे दिन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस द्वारा सम्मेलन को रद्द करने की प्रक्रिया पर मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) और राष्ट्रीय सूचना अधिकार अभियान (NCPRI) के संस्थापक सदस्य निखिल डे ने "एक्स" पर लिखा कि "पूरी तरह से चौंकाने वाला, मनमाना और अलोकतांत्रिक नहीं, यह वास्तव में स्पष्ट रूप से निरंकुश है. दिल्ली पुलिस ने सुरजीत भवन दिल्ली में होने वाले "पीपुल्स समिट" को रोकने के लिए गेट पर ताला लगा दिया. स्पष्ट रूप से यह वैश्विक अभिजात वर्ग और इसका भारतीय नेतृत्व लोगों की आवाज से भयभीत है" निखिल डे के इस पोस्ट को जय राम रमेश ने रीट्वीट किया है.
बता दें, शनिवार को दिल्ली पुलिस ने लोगों को सम्मेलन में हिस्सा लेने से रोक दिया था. लगभग 30 पुलिसकर्मी तड़के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों को प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि आयोजकों के पास कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं थी.
"वी, द पीपुल (हम भारत के लोग) का प्रतिनिधित्व करने वाले एक्टिविस्टों द्वारा आयोजित वी20 की मीटिंग में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोक रही है. सीपीएम से जुड़ी एक बिल्डिंग में बैठक पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 में प्रवेश करने में कामयाब रहा, लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही थी. यह न्यू इंडिया डेमोक्रेसी है.