दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फरार चल रहे आरोपी टीनू को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया - टीनू को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी टीनू को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. आरोपी को पंजाब पुलिस की रिमांड में दिया जा सकता है. टीनू को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया था.

Sidhu Musewala murder case
Sidhu Musewala murder case

By

Published : Oct 31, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड मामले में फरार आरोपी गैंगस्टर टीनू को दिल्ली पुलिस ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इससे पहले कोर्ट ने 20 अक्टूबर को हुई सुनवाई में आरोपी को 8 दिन की रिमांड में भेज दिया था. रिमांड खत्म होने के बाद गैंगस्टर को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि गैंगस्टर टीनू को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था.

पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को हाल ही में फिर से गिरफ्तार किया गया है. टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता है. इससे पुलिस कस्टडी से भागने वाले सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाली उसकी प्रेमिका को पंजाब पुलिस गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले, पुलिस बेटे की सुनियोजित हत्या को दिखाना चाहती है गैंगवार

आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने ग्रेनेड और 2 ऑटोमेटिक पिस्टल भी जब्त किए थे. जैक और रोहित गोदारा ने इसकी मदद की थी. रोहित गोदारा गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी है और अजरबेजान में है, जबकि जैक यूरोप में है. जैक अनमोल विश्नोई का करीबी है. वहीं, दीपक टीनू कई स्टेट में वारदात कर चुका है.

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. ज्यादातर गोलियां मूसेवाला के शरीर के दाहिने हिस्से में लगीं. गोलियां किडनी, लिवर, फेफड़े और रीढ़ की हड्डी में भी लगी हैं. मौत का कारण हेमरेज शॉक बताया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 31, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details