नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच राजधानी में चल रहे देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कुछ विदेशी लड़कियों को भी पकड़ा है जो देह व्यापार करने के लिए भारत आई थीं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाले गैेग का किया पर्दाफांश - दिल्ली में देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में चल रहे देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कुछ विदेशी लड़कियों को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी में चल रहे देह व्यापार को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही थी. इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि कुछ लोग देह व्यापार में विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में आईटीपी एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज भी किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप