नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मी नगर इलाके में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को जिला लाइन हाजिर किया है. फिलहाल भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमृता गुगुलोथ के अनुसार, 17 वर्षीय एक लड़की ने लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में कथित रूप से वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे संज्ञान में लिया और अतुल, विनय, साहिल, सानिया, इम्तियाज और नितेश नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 10 महीने पहले शिकायतकर्ता की मुलाकात सानिया नाम की लड़की से हुई थी, जिसके बाद उससे उसकी दोस्ती हो गई. इस दौरान सानिया ने उसे बताया कि वह लड़कियों को नौकरी देती है. इसके बाद में करीब डेढ़ महीने पहले सानिया ने उसे विजय ब्लॉक, लक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में बुलाया. जहां उसने उसे अन्य आरोपित व्यक्तियों से मिलवाया. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कथित तौर पर उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया और इसके बदले उसने पैसे कमाए.