दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स को किया आग के हवाले, उपराज्यपाल रहे मौजूद - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद बुधवार को करोड़ों रुपए की जब्त की गई ड्रग्स को आग लगा कर नष्ट कर दिया. नष्ट की गई ड्रग का कुल वजन 2,300 किलोग्राम से अधिक बताया जा रहा है. (Delhi Police burnt drugs worth crores of rupees) इन मादक पदार्थों को दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस की निगरानी में आग के हवाले किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 1:29 PM IST

उपराज्यपाल की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स को किया आग के हवाले

नई दिल्ली:नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जब्त किए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थों को नष्ट किये जाने की भी प्रक्रिया जारी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जब्त की गई करोड़ों रुपये की 2,300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को आग लगा कर नष्ट कर दिया. इसके लिए बाहरी पश्चिमी दिल्ली के निलोठी में एक इंसिनरेटर में आग लगा कर इसे नष्ट किया गया. (Delhi police dispose drugs)

इन मादक पदार्थों को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा और मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए बनाई गई समिति के अधिकारियों की निगरानी में आग के हवाले किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी एजेंसियों की अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की तर्ज पर ड्रग्स को नष्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:नोएडाः अन्य राज्यों से गांजा मंगाकर छोटी पुड़िया बनाकर अवैध तरीके से बेचनेवाले दो सप्लायर गिरफ्तार

उपराज्यपाल ने कहा की आज 2894 किलो ड्रग्स को जलाया गया है, जिसकी कीमत 1500 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. ऐसा पहली दफा दिल्ली में हुआ है, जब इतनी क्वांटिटी में ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के चलाये जा रहे "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ देश भर में कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ना सिर्फ दिल्ली के बाहर बल्कि दूसरे राज्यों में लिप्त ड्रग्स तस्करों की पकड़ के लिए वहां की स्थानीय पुलिस की भी मदद कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स को पहली बार नष्ट किया गया है. आगे भी इस तरह से ड्रग्स को जब्त और नष्ट किया जाता रहेगा, जिससे दिल्ली सहित देश भर के युवाओं को ड्रग्स के खतरे से बचाया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 21, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details