दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से ASI जीवन सिंह की मौत, मरने वालों पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 12 - Corona in Delhi

दिल्ली पुलिस कोरोना संक्रमण की शुरुआत के समय से ही लगातार लोगों के बीच काम कर रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए. संक्रमित हुए 2200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों में से लगभग 1500 ठीक हो गए हैं.

Delhi Police ASI dies of Corona infection
कोरोना संक्रमण से दिल्ली पुलिस के ASI की मौत

By

Published : Jul 9, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली पुलिस के कर्मचारी बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब तक जहां 2200 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तो वहीं 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. ताजा मामला स्पेशल ब्रांच में तैनात एएसआई जीवन सिंह के साथ हुआ. जिनकी गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इससे पहले कोरोना के चलते 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण से दिल्ली पुलिस के ASI की मौत



21 जून को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात एएसआई जीवन सिंह की तबीयत बीते जून महीने में खराब हुई थी. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराय था जिसकी रिपोर्ट बीते 21 जून को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 23 जून को उन्हें लाजपत नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से 27 जून को उन्हें गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उपचार के दौरान 9 जुलाई कि सुबह 4:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है. जीवन की मौत पर दिल्ली पुलिस ने शोक जताया है.




कोरोना से अब तक 12 पुलिसकर्मियों की मौत

कोरोना संक्रमण के चलते 12 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई उपाय भी किये गए हैं, लेकिन इसका ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है.


अभी तक इन पुलिस पुलिसकर्मियों की मौत

  • 7 जुलाई- पश्चिम विहार थाने में तैनात सिपाही योगेंद्र
  • 1 जुलाई- स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजीव यादव
  • 30 जून- पीसीआर में तैनात हवलदार धीर सिंह
  • 12 जून- क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव
  • 9 जून- सीलमपुर थाने में तैनात एसआई कर्मवीर
  • 8 जून- सीमापुरी थाने में तैनात हवलदार अजय कुमार (कोरोना से मौत का शक)
  • 7 जून- सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से सिपाही राहुल
  • 3 जून- पश्चिमी दिल्ली में तैनात एसआई रामलाल भोरगड़े
  • 31 मई- सुल्तान पुरी थाने में तैनात एएसआई विक्रम
  • 31 मई- मध्य जिला में तैनात फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एएसआई शेषमणि पांडे
  • 5 मई- भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित राणा
Last Updated : Jul 9, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details