नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली पुलिस के कर्मचारी बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब तक जहां 2200 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तो वहीं 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. ताजा मामला स्पेशल ब्रांच में तैनात एएसआई जीवन सिंह के साथ हुआ. जिनकी गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इससे पहले कोरोना के चलते 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
21 जून को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात एएसआई जीवन सिंह की तबीयत बीते जून महीने में खराब हुई थी. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराय था जिसकी रिपोर्ट बीते 21 जून को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 23 जून को उन्हें लाजपत नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से 27 जून को उन्हें गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उपचार के दौरान 9 जुलाई कि सुबह 4:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है. जीवन की मौत पर दिल्ली पुलिस ने शोक जताया है.