नई दिल्लीःसुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) ने बुधवार को सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया. पिंकी को पुलिस ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. जहां उपयुक्त दस्तावेजों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उसको पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
इससे पहले पिंकी का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में नोरा फतेही और मामले में सह आरोपी पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दौरान आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंची नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 5 घंटे तक पूछताछ की थी. उनका सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया था. नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे.