दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

200 करोड़ के ठगी का मामलाः सुकेश की मैनजर पिंकी ईरानी गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस रिमांड पर - सुकेश की मैनजर पिंकी ईरानी गिरफ्तार

200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मैनेजर पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 6:33 PM IST

नई दिल्लीःसुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing of Delhi Police) ने बुधवार को सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया. पिंकी को पुलिस ने पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था. जहां उपयुक्त दस्तावेजों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उसको पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

इससे पहले पिंकी का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में नोरा फतेही और मामले में सह आरोपी पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दौरान आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंची नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 5 घंटे तक पूछताछ की थी. उनका सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया था. नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे.

बता दें, नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें और तोहफे उपहार के तौर पर दिए. इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुका है.

ये भी पढ़ेंः कोर्ट के चैंबर में महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, सस्पेंड

यह है मामलाःदिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details