नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी के पास से एक जोड़ी पायल, 06 चांदी के सिक्के और 3,03,500 रुपये नकद बरामद किया गया है. पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान
दिल्ली से सटे नोएडा निवासी इस्लाम के तौर पर हुई है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 11 अक्टूबर को न्यू कोंडली में रहने वाले उदय चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह और उनकी पत्नी नोएडा, यूपी में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. शाम को जब उसकी पत्नी घर वापस लौटी, तो उसने पाया कि किसी ने उसके घर से 05 लाख नकद, 06 चांदी के सिक्के, 01 जोड़ी पायल और एक लैपटॉप बैग चोरी कर लिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और क्राइम टीम को बुलाया और अपराध स्थल का विश्लेषण किया गया. मौके से एक घर तोड़ने वाला उपकरण बरामद किया गया.
सेंधमारी और घर में चोरी के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और अपराध स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को कंधे का बैग ले जाते हुए पाया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. सीसीटीवी कैमरे का ट्रेल तैयार किया गया, जो नोएडा की ओर गया. उसकी तस्वीर कई पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप और विकसित मानव स्रोतों पर साझा की गई थी. आखिरकार उसकी पहचान दिल्ली से सटे नोएडा निवासी इस्लाम अली के रूप में हुई.