दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद - शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नोएडा के रहने वाला है. उसके खिलाफ कोई पिछली संलिप्तता नहीं पाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी के पास से एक जोड़ी पायल, 06 चांदी के सिक्के और 3,03,500 रुपये नकद बरामद किया गया है. पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान
दिल्ली से सटे नोएडा निवासी इस्लाम के तौर पर हुई है.

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 11 अक्टूबर को न्यू कोंडली में रहने वाले उदय चौधरी ने रिपोर्ट दी कि वह और उनकी पत्नी नोएडा, यूपी में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. शाम को जब उसकी पत्नी घर वापस लौटी, तो उसने पाया कि किसी ने उसके घर से 05 लाख नकद, 06 चांदी के सिक्के, 01 जोड़ी पायल और एक लैपटॉप बैग चोरी कर लिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और क्राइम टीम को बुलाया और अपराध स्थल का विश्लेषण किया गया. मौके से एक घर तोड़ने वाला उपकरण बरामद किया गया.

सेंधमारी और घर में चोरी के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और अपराध स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को कंधे का बैग ले जाते हुए पाया और उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. सीसीटीवी कैमरे का ट्रेल तैयार किया गया, जो नोएडा की ओर गया. उसकी तस्वीर कई पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप और विकसित मानव स्रोतों पर साझा की गई थी. आखिरकार उसकी पहचान दिल्ली से सटे नोएडा निवासी इस्लाम अली के रूप में हुई.

गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को वसुंधरा एन्क्लेव के पार्क के पास चोरी के बैग के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह असम का रहने वाला है और नशे का आदी है. उसके पास अपनी आजीविका के लिए कोई स्थायी नौकरी नहीं है, इसलिए वह चोरी / सेंधमारी करता था. चोरी की वस्तुओं को सस्ती दरों पर अज्ञात व्यक्तियों को बेच देता था. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जारी है. एससीआरबी के रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ कोई पिछली संलिप्तता नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ें :भाई के साथ मिलकर शख्स की हत्या करने वाला पूर्व नौसेना कर्मी गिरफ्तार, धोखे से खुद को साबित किया था मृत

ये भी पढ़ें :Noida Crime: अश्लीलता व मारपीट मामले में छात्रा को नहीं मिल रहा इंसाफ, मुख्य आरोपी है पुलिस अफसर का पोता

ABOUT THE AUTHOR

...view details