दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूटी को तलाशते हुए झपटमार तक जा पहुंची पुलिस, मोबाइल हुआ बरामद - मोबाइल फोन की झपटमारी

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन की झपटमारी के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की स्कूटी की मदद से उसकी पहचान हो पाई है.

Delhi police arrested two people in the case of mobile snatching
मोबाइल फोन की झपटमारी के मामले दिल्ली पुलिस ने दो दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के कनॉट प्लेस में झपटमारी कर फरार हुए एक शख्स को पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में यह स्कूटी दिखी जिसके रूट को पीछा करते हुए वह सदर बाजार में स्कूटी के पास जा पहुंची. आरोपी जब इसके पास आया तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही झपटे गए मोबाइल को खरीदने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

मोबाइल फोन की झपटमारी के मामले दिल्ली पुलिस ने दो दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के अनुसार 29 जून की सुबह मिराज मिश्रा कनॉट प्लेस स्थित एक शोरूम के पास फोन पर बात कर रहे थे. उसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने उनका मोबाइल झपट लिया. उन्होंने शोर मचाया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहा. उनकी शिकायत पर कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. इस जांच के लिए एसीपी सिद्धार्थ जैन की देखरेख में एसएचओ आई.के. झा और एसआई राहुल की टीम ने छानबीन शुरू की.
सीसीटीवी फुटेज में दिखी आरोपी की स्कूटी

पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों के डोजियर खंगाले जो पहले इस तरह की वारदात में शामिल रहे हैं. इलाके के घोषित बदमाशों से पूछताछ की गई. इसके अलावा आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान उन्हें एक काले रंग की स्कूटी दिखी जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके रूट को देखते हुए पुलिस सदर बाजार में उस जगह जा पहुंची जहां यह स्कूटी खड़ी थी. यहां पुलिस टीम उसका इंतजार करने लगी. लगभग पांच घंटे बाद आरोपी स्कूटी के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


मोबाइल खरीदने वाला हुआ गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. वारदात के समय उसके द्वारा पहने गए कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा पीड़ित का मोबाइल फोन उसके दोस्त मोहम्मद अनस के पास से बरामद किया गया है. उसे भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नावेद पहले भी सदर बाजार और जामा मस्जिद इलाके में हुई दो वारदातों में शामिल रहा है. जबकि मोहम्मद अनस के खिलाफ जामा मस्जिद थाने में एक एफआईआर दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details