दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RK Puram Double Murder Case: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार - आरके पुरम में दो महिलाओं की हत्या

दिल्ली के आरके पुरम डबल मर्डर मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आरके पुरम इलाके का ही रहने वाले हैं.

delhi news
आरके पुरम डबल मर्डर मामले

By

Published : Jun 19, 2023, 9:19 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम में दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सोमवार को जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान किशन और गणेश स्वामी के रूप में की गई. दोनों आरके पुरम इलाके का ही रहने वाले हैं.

घटना रविवार तड़के हुई थी. इस गोलीबारी के बाद आस-पास के लोग बाहर निकले तो आरोपी वहां से भाग निकले. इस गोलीबारी कांड में दो बहनों को गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 15 हजार रुपये के पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था.

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के कुछ घंटे बाद ही अर्जुन, माइकल और देव नाम के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था. इनसे वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर दो और आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

बता दें कि इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनायें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालनी है, वो कानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था LG की बजाय 'आप' सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती.

ये भी पढ़ें :Double Murder in Delhi: आरके पुरम में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, CM केजरीवाल ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details