दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने तीन झपटमारों को किया गिरफ्तार, गहने मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद - ACP Deepak Chandra

दिल्ली में पुलिस ने तीन सक्रिय झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Delhi Police arrested three snatchers
Delhi Police arrested three snatchers

By

Published : Jun 21, 2023, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की पटेल नगर थाने की पुलिस ने इलाके में सक्रिय तीन झटपमारों सहित चोरी का सामान का खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. झटपमारों के कब्जे से चाकू, देसी कट्टा, दो कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में चोरी के गहने समेत 19 मोबाइल फोन बरामद किया.

दरअसल, एसीपी दीपक चंद्र की अगुवाई में और एसएचओ की नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठन किया गया था. इस टीम को ऑपरेशन विक्रम के तहत इलाके में सक्रिय झपटमारों पर अंकुश लगाने का काम दिया गया. इस बीच टीम को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि पटेल नगर के बलराज खन्ना मार्ग पर बाइक से तीन झपटमार आ रहे हैं. पुलिस ने इनको रोककर जब पूछताछ की तो ये झपटमारी में संलिप्त पाए गए.

आरोपियों की पहचान ओवैस उर्फ सैम उर्फ चेता (20), मोहित उर्फ मोनू (25), अर्जुन उर्फ बादल उर्फ राहुल संगा (24) के रूप में की गई. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उन्होंने सदर बाजार के टेलीबाड़ा निवासी गौरव (30) के बारे में बताया, जो चोरी का सामान खरीदता था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वे एक दिन पांच-छह लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उन्होंने यह भी बताया कि गौरव ने ही उन्हें देसी कट्टा और कारतूस दिए थे. डीसीपी संजय सैन ने बताया कि इन झपटमारों के पकड़े जाने के बाद 13 स्नैचिंग के मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस अब इनपर आगे की कार्रवाई कर रही है.

वहीं एक अन्य मामले में दक्षिणी दिल्ली जिले के अंबेडकर नगर और मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम में दो अलग-अलग मामलों में क्षेत्र में गश्त के दौरान एक शराब तस्कर और एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और 424 क्वॉर्टर अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी यश चंद उर्फ कालू के रूप में की गई है, जिसके ऊपर पहले ही से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है और उसपर भी पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल छोटेलाल, कॉन्स्टेबल कानाराम और फुकरान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान लगभग जब वह राजाराम मार्ग, दक्षिणपुरी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है. जब उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा, जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. व्यक्ति को भागता देख पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पुलिस ने आम चोरी की घटना का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं दूसरे बदमाश को मैदान गढ़ी थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ ने गिरफ्तार किया. दरअसल हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और हेड कॉन्स्टेबल महेश इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को प्लास्टिक का बैग ले जाते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 424 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. आरोपी की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: बच्चों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 66 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details