नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले का अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 8 लग्जरी कार चोरी की स्कूटी एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन, शहीद और मजहर खान की रूप में की गई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को दक्षिण जिले के क्षेत्र में चोरी के अनसुलझे मामलों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था. इसलिए, ऑटो चोरी की घटनाओं के पीछे अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विकसित करने के लिए कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी. एएसआई मनोज कुमार को एक सूचना मिली कि ऑटो चोरी में लिप्त मेरठ का एक व्यक्ति बाहरी रिंग रोड के रास्ते सीआर पार्क क्षेत्र में आएगा.
जानकारी के आधार पर आउटर रिंग रोड होते हुए सीआर पार्क क्षेत्र के आसपास जाल बिछाया गया. रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर नेहरू प्लेस की तरफ से बिना नंबर प्लेट की एक कार आती दिखी. कार को रोका गया और संदिग्ध चालक कार से बाहर आया और किसी का इंतजार करने लगा. जैसे ही उसने अपने वाहन पर चढ़ने की कोशिश की पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसकी पहचान पवन के रूप में हुई.