नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और दिल्ली पुलिस भी इस महामारी से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली के अंदर ना सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि लगातार कई गंभीर मामलों में भी अपनी जांच पड़ताल तेज कर रही है.
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने हाल ही में राजधानी दिल्ली के अंदर सीएए और एनआरसी को लेकर हुए दंगों को पर अपनी जांच पड़ताल एक बार फिर तेज कर दी है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पिंजरा तोड़ ग्रुप से जुड़ी महिला कार्यकर्ता देवांगना कलिता को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने देवांगना कलिता को 20 दिसंबर 2019 को दिल्ली गेट इलाके में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने देवांगना कलिता को गिरफ्तार किया हो. दरअसल देवांगना कलिता को राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 3 बार लगातार एक के बाद एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है.