दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता देवांगना कलिता गिरफ्तार - Devangana Kalita in delhi riot case

दिल्ली पुलिस ने पिंजरा तोड़ संगठन से जुड़ी देवांगना कलिता को गिरफ्तार किया है. 20 दिसंबर 2019 को दरियागंज इलाके में हुई हिंसा को लेकर उनका नाम सामने आया था. क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है.

Delhi Police
दिल्ली पुलिस

By

Published : May 31, 2020, 8:26 PM IST

Updated : May 31, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और दिल्ली पुलिस भी इस महामारी से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली के अंदर ना सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है बल्कि लगातार कई गंभीर मामलों में भी अपनी जांच पड़ताल तेज कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने पिंजरा तोड़ संगठन से जुड़ी देवांगना कलिता को किया गिरफ्तार

इसी बीच दिल्ली पुलिस ने हाल ही में राजधानी दिल्ली के अंदर सीएए और एनआरसी को लेकर हुए दंगों को पर अपनी जांच पड़ताल एक बार फिर तेज कर दी है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पिंजरा तोड़ ग्रुप से जुड़ी महिला कार्यकर्ता देवांगना कलिता को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने देवांगना कलिता को 20 दिसंबर 2019 को दिल्ली गेट इलाके में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने देवांगना कलिता को गिरफ्तार किया हो. दरअसल देवांगना कलिता को राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 3 बार लगातार एक के बाद एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है.

दंगों में साजिश रचने की मुख्य आरोपी

पहली बार देवांगना कलिता को 23 मई के दिन गिरफ्तार किया गया था. उस समय नताशा नारनौल नाम की महिला को भी साथ में गिरफ्तार किया गया था. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. यह दोनों ही महिलाएं राजधानी दिल्ली में हुए दंगों में साजिश रचने की मुख्य आरोपी है, साथ ही साथ दोनों ही महिलाएं पिंजरा तोड़ संगठन से भी जुड़ी हुई है.


हिंसा को लेकर हुई गिरफ्तारी

कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में कुछ महीने पहले हुए दंगों को लेकर कार्रवाई अब काफी तेज कर दी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए पिंजरा तोड़ संगठन से जुड़ी देवांगना कलिता को दरियागंज इलाके में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच देवांगना कलिता को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

Last Updated : May 31, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details