नई दिल्ली:फिल्मी स्टाइल में महिला का स्कूटी लूटने वाले दो बदमाशों को शाहदरा जिला की ऑपरेशन यूनिट ने 20 किलोमीटर में लगे 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और लूटी गई स्कूटी बरामद की गई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, नार्थ घोंडा निवासी इमरान और न्यू मुस्तफाबाद निवासी समीर के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 30 अगस्त को आनंद विहार इलाके से एक महिला ने स्कूटी लूट की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि वह अपने ऑफिस से घर जा रही थी. इसी दौरान दो लड़के दौड़ते हुए आए और उन्होंने बंदूक दिखाकर उनकी स्कूटी लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने जांच शुरू की. सोसाइटी में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्होंने दो संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तेजी भागने लगे. इस दौरान बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक पलट गई. बाइक मौके पर छोड़कर बदमाश पैदल ही भागने लगे और कुछ ही दूरी पर स्कूटी से जा रही महिला को बंदूक दिखाकर उसका स्कूटी लूट ली. और फरार हो गए. जांच की गई तो मौके से बरामद बाइक चोरी की निकली.