नई दिल्ली:राजधानी के बवाना में दिल्ली पुलिस ने 6 घंटे में अपहरण के एक सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया. बवाना में 3 साल की बच्ची का अपहरण कर आरोपियों ने 75 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा.
मां-बेटा-बेटी तीनों के खौफनाक मंसूबों की शिकार बनी मासूम, सावधान इंडिया से है कनेक्शन - ईटीवी भारत
दिल्ली के बवाना इलाके में सावधान इंडिया देख कर परिवार में पड़ोस की रहने वाली 3 साल की बच्ची को किडनैप किया. पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही मामला सुलझा दिया. आरोपी 75 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सावधान इंडिया देख कर हुए प्रेरित
तीनों आरोपी में आरोपी लड़के की मां और लड़की की बहन और एक लड़का ये तीनों शामिल हैं. सावधान इंडिया देख उन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की और ये पिछले 2 महीनों से इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. तीनों आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहते हैं. औरतों ने 3 साल की मासूम बच्ची को टाटा एस टेंपो में गत्ते के डिब्बे में डालकर अपना समान टैंपू में रखा था.
किडनैप कमरा कर रहे थे खाली
दरअसल, ये तीनों वारदात को अंजाम देकर वहां से अपना कमरा खाली कर दिया था. इसके बाद दरियापुर में एक किराये का दूसरा कमरा लिया. बच्ची को किडनैप करके आरोपी की बहन बच्ची का मुंह बांध दिया. दिल्ली पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इस दौरान आरोपी पीड़ित परिवार के साथ बच्ची को ढूंढने में मदद करता रहा.
लेकिन जब आरोपी के ऊपर थोड़ा शक हुआ तो दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की ट्रेकिंग की और उसके फोन को भी कब्जे में लिया, जिसमें बच्ची का एक फोटो भी था. उसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 8 टीम बनाई और आरोपी को पकड़ने में सफल हुई.