नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पीएनबी बैंक के मैनेजर की शिकायत पर कैश बैन में तैनात गार्ड को गिरफ्तार किया है. उसने एक करोड़ की कैश पेटी से बीस लाख रुपये चुरा लिया था. आरोपी फौज से रिटायर्ड बताया जा रहा है. फिलहल पीएनबी बैंक के कैश वैन पर गार्ड की नौकरी पर तैनात था.
पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर द्वारका निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पंजाबी बाग ब्रांच से एक करोड़ की नकदी को चुरा लिया गया है. दरअसल, न्यू राजेंद्र नगर स्थित करेंसी चेस्ट ऑफिस पर पहुंचाने पर वहां बक्से की सील टूटी मिली तथा पूरे कैश में से एक 2000 नोट का एक बंडल गायब मिला.
पुलिस ने मामला दर्ज कर एसीपी करोल बाग की निगरानी में जांच शुरू की. तमाम प्रयासों और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को उस समय कैश वैन के ड्राइवर और गार्ड से पूछताछ में पुलिस को गार्ड पर संदेह हुआ. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में गार्ड ने बताया कि वह पूर्व में फौज में था और रिटायर्ड होने के बाद 2017 में पीएनबी के कैश वैन में वह बतौर गार्ड काम करने लग गया था. पिछले कुछ सालों से वह कैश वैन की सभी गतिविधियों से वह वाकिफ था. घटना के दिन वैन का सीसीटीवी कैमरा खराब था और वैन में सहायक भी नया होने की वजह से नीयत खराब हो गई और गिनती के दौरान ही एक 2000 के बंडल को सरका लिया.