नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय में कार्यरत एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुमित मंत्रालय में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था. आरोप है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर ने वित्त मंत्रालय की गोपनीय जानकारियां लीक की हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, डाटा ऑपरेटर सुमित को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अनुसार, सुमित के पास से तलाशी में एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी इस मोबाइल फोन से मंत्रालय की गोपनीय सूचनाएं जानकारी शेयर करता था. आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने गोपनीयता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है और उसमें से शेयर किए गए डाटा की जानकारी खंगाली जा रही है.