दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाटा लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने वित्त मंत्रालय के संविदा कर्मचारी को किया गिरफ्तार - डाटा एंट्री ऑपरेटर

वित्त मंत्रालय के एक संविदा कर्मचारी को आधिकारिक डाटा लीक करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संविदा कर्मचारी की पहचान डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमित के रूप में हुई है.

Delhi Police arrested Finance Ministry official
Delhi Police arrested Finance Ministry official

By

Published : Jan 18, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 8:01 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वित्त मंत्रालय में कार्यरत एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुमित मंत्रालय में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था. आरोप है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर ने वित्त मंत्रालय की गोपनीय जानकारियां लीक की हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, डाटा ऑपरेटर सुमित को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अनुसार, सुमित के पास से तलाशी में एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी इस मोबाइल फोन से मंत्रालय की गोपनीय सूचनाएं जानकारी शेयर करता था. आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने गोपनीयता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है और उसमें से शेयर किए गए डाटा की जानकारी खंगाली जा रही है.

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच की टीम ने मेवात गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार

1 फरवरी को आएगा बजटः गौरतलब है कि संसद में 1 फरवरी को वित्त मंत्रालय अपना आम बजट पेश करेगा. ऐसे में गोपनीय जानकारी दूसरों को साझा करने का मामला सामने आने पर वित्त मंत्रालय की जानकारियों में बड़ी सेंध लगने की आशंका है. मंत्रालय में तैयार हो रहे बजट को गोपनीय रखा जाता है. बजट तैयार करने वाले अधिकारियों को भी घर जाने की अनुमति नहीं होती ऐसे में मोबाइल द्वारा जानकारी साझा किए जाने की घटना को मंत्रालय गंभीरता से ले रहा है.

यह भी पढ़ें-क्राइम ब्रांच का पुलिस बनकर लूट करने का आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

Last Updated : Jan 19, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details