नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस लगातार आपाराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में तिलक विहार पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक और अन्य मामले में नजफगढ़ पुलिस ने घोषित भगौड़े को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की जानकारी अनुसार बीते 8 मार्च को पुलिस को शिकायतकर्ता द्वारा ई रिक्शा चोरी की सूचना मिली. इसके बाद तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम कॉन्स्टेबल सचिन की टीम बनाकर ई-रिक्शा चोर को पकड़ने की कोशिश शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलांस से और लोकल इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके कब्जे से चोरी किया हुआ इरक्षा भी बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनी उर्फ आशु उर्फ नल्ली है, जो हरिजन कॉलोनी तिलक नगर का रहने वाला है. इससे पहले भी उस पर ई-रिक्शा चोरी के एक मामले दर्ज हैं.