नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय करेंसी के जाली नोटों की खेप के साथ बुल्गारिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से आठ लाख रुपये के जाली नोट और 1.89 लाख भारतीय रुपये बरामद किए हैं. उसने बुल्गारिया की सेना की नौकरी छोड़ने के बाद भारत में नकली नोटों की तस्करी शुरू की थी. आरोपी की पहचान रुस्लान पेत्रोव मेटोडीव के रूप में हुई है. अभी वह गुरुग्राम में रहता था.
पुलिस ने उससे भारतीय जाली नोट छापने में प्रयोग लैपटाप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, क्लैंपिंग टूल, स्याही, तस्करी में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड, मोबाइल, तीन पेपर स्केलिंग, कटर मशीनें, प्रिंट करने में उपयोग किए जाने वाले कागज का बंडल, 35 ट्रेसिंग पेपर सहित अन्य सामान बरामद किया है. बरामद जाली करेंसी में सारे नोट 500 के हैं.
विदेशों तक फैला है जालः स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि भारत में अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट जाली भारतीय करेंसी की तस्करी कर रहा है. जांच में सामने आया कि गुरुग्राम में रहने वाला एक विदेशी नागरिक विभिन्न देशों में स्थित सिंडिकेट के सदस्यों की मिलीभगत से भारत में जाली नोटों की तस्करी कर रहा है. पुलिस ने 21 जून की सुबह नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड पर बजघेरा के पास से आरोपी रुस्लान पेत्रोव मेटोडीव को गिरफ्तार कर लिया. वह अपने साथी अशाइबा को नकली करेंसी देने आया था.