नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका जिले में एंटी नारकॉटिक्स सेल की टीम ने एक अफ्रीकी ड्रग (African drug peddler arrested) पेडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी में इसके पास से 286 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
द्वारका जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार विदेशी ड्रग पेडलर की पहचान, Alpha Karbgo के रूप में हुई है. ये अफ्रीका के सिएरा लीओन के फ्रीटाउन का रहने वाला है. इसके कब्जे से 286 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की गई है. डीसीपी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकॉटिक्स सेल की पुलिस टीम को लगाया गया है. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में महिला एसआई मीना कुमारी, हेड कॉन्स्टेबल सुशील और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
दिल्ली में ड्रग की तश्करी पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर जिले के नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक विदेशी ड्रग पेडलर अल्फा कैरबो के बारे में सूचना मिली, जो मोहन गार्डन के पी-ब्लॉक एक्सटेंशन के पास रहता है और इलाके में नशे का कारोबार करता है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में गौ तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी हुआ घायल
पुलिस टीम ने सूचना के सत्यापन के बाद मोहन गार्डन स्थित उस घर पर छापे मारी की. आरोपी ने पुलिस को गेट से अंदर घुसे हुए देख लिया, जिसके बाद उसने अपने घर के दवारजे को अंदर से बंद कर लिया. पुलिस टीम के कहने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पुलिस कोई और रास्ता न मिलने के कारण दरवाजे को तोड़ कर घर के अंदर गयी और अफ्रीकी ड्रग पेडलर को दबोच लिया.
पुलिस ने तलाशी में इसके पास से 286 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप